छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: एटीएम से छेड़छाड़ कर पैसे निकालने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार - bilaspur news

बिलासपुर में एटीएम से छेड़छाड़ कर पैसे निकालने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने सरकंडा इलाके में ATM में छेड़छाड़ कर 29 हजार रुपए निकाले थे. इसके अलावा राजकिशोर नगर में भी ऐसी ही एक घटना को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे.

tampering with atm machine
एटीएम से छेड़छाड़ के आरोपी

By

Published : Dec 29, 2020, 10:35 PM IST

बिलासपुर:छत्तीसगढ़ में एटीएम से छेड़छाड़ कर धोखाधड़ी करने वाले उत्तर प्रदेश के चार आरोपी सरकंडा पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. पुलिस ने इनसे हजारों रुपए, एटीएम कार्ड, मोबाइल और घटना में प्रयुक्त कार जब्त किया है. टिकरापारा निवासी विरल दमानी ने 28 दिसंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

एटीएम से छेड़छाड़ कर पैसे निकालने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

दमानी एसबीआई इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में सीनियर एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत हैं. कंपनी की ओर से छत्तीसगढ़ में एसबीआई एटीएम को लगाने और देखरेख का काम किया जाता है. पुलिस ने मामले के 4 आरोपियों अजीत कुमार, आदेश कुशवाहा, अंकित कुमार निषाद और बाबू सिंह निषाद को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:5 लाख का लोन देने के नाम पर महिला से करीब 53 लाख से ज्यादा की ठगी

एटीएम मशीन से छेड़छाड़

प्रार्थी ने बताया कि 26 दिसंबर को शिव घाट कोनी रोड सरकंडा स्थित एसबीआई एटीएम में कुछ अज्ञात आरोपियों ने मशीन में छेड़छाड़ कर एटीएम से 29 हजार रुपए निकाले हैं. जिससे बैंक को नुकसान हुआ है. इस पूरे मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज की थी.

पढ़ें:ऑनलाइन ट्रांजेक्शन फेल होने के बाद न करें ये गलती

उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं चारों आरोपी

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि राजकिशोर नगर के एटीएम के पास दिल्ली पासिंग गाड़ी में चार संदिग्ध लोग एटीएम से छेड़छाड़ करते दिखे हैं. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. चारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. चारों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. आरोपियों से 30 हजार रुपये, 12 ATM कार्ड, मोबाइल और फर्जी प्रेस कार्ड भी बरामद हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details