बिलासपुर:हिर्री थाना क्षेत्र के धौराभाठा में कुछ लोग समर्सिबल पंप लेकर उसे बेचने के फिराक में घूम रहे थे. तभी एक किसान ने शक होने पर पंप के संबंध में पूछताछ की तो पंप धारक युवक भागने लगे. किसान ने इसकी सूचना हिर्री पुलिस को दी. जिसके बाद हिर्री पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुंचकर और युवकों को घेराबंदी कर पकड़ लिया.
खेतों से चुराते थे पंप
पास रखें समर्सिबल पंप के संबंध में युवकों ने पूछताछ में गोलमोल जवाब दिया. तब पुलिस चारों युवकों को थाना ले आई. कड़ाई से की गई पूछताछ में युवकों ने सिमगा क्षेत्र से पंप चोरी करना बताया. पुलिस के मुताबिक सिमगा अड़बंधा के रहने वाले सुभाष बंजारे, गिरनाथ वर्मा और अनिल मारकंडे समेत एक नाबालिग आरोपी, सिमगा क्षेत्र में खेतों से पंप चोरी कर हिर्री और चकरभाटा क्षेत्र में खपाया करते थे.
पढ़ें:केशकाल: एक ही दुकान में पांच बार चोरी, पुलिस सुरक्षा पर उठे सवाल