बिलासपुर में तबादले का शुक्रवार: जिले में 38 तो रतनपुर थाने में 18 पुलिसकर्मियों का तबादला
बिलासपुर में 38 पुलिस कर्मियों का तबादला हुआ है. वहीं रतनपुर थाना में भी बड़ा फेरबदल किया गया है. इस बदलाव को रतनपुर रेप पीड़िता की मां की गिरफ्तारी से जोड़कर देखा जा रहा है. जांच रिपोर्ट में लापरवाही पाए जाने पर सप्ताह भर पहले रतनपुर के थाना प्रभारी कृष्णकान्त सिंह निलंबित किए गए थे. अब शुक्रवार को कुल 18 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया.
बिलासपुर
By
Published : Jun 3, 2023, 5:37 PM IST
बिलासपुर:बिलासपुर में पुलिसकर्मियों पर तबादले की गाज गिर चुकी है. बिलासपुर में कुल 38 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है. इनमें 18 पुलिसकर्मी रतनपुर थाने से हैं. रतनपुर थाना में एसआई, एएसआई, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल सहित 18 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है. इन सभी आरक्षकों को रतनपुर थाने से हटाकर शहर और ग्रामीण क्षेत्र के थानों में भेज दिया गया है.
रेप मामले में लापरवाही के कारण हुआ तबादला:जानकारों की मानें तो इस बड़े तबादले का कारण बिलासपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र में हुए रेप मामले में लापरवाही है. रेप पीड़िता की मां को पॉक्सो एक्ट के तहत जेल में बंद करने के मामले को लेकर ये बड़ी कार्रवाई की गई है.
शुक्रवार की रात तबादले की रात:बता दें कि बिलासपुर में शुक्रवार की रात तबादले की रात जैसी रही. बिलासपुर एसपी संतोष सिंह ने एक साथ 38 पुलिस कर्मियो का तबादला किया है. इस पूरे तबादले को रतनपुर थाने में दर्ज हुए पाॅक्सो एक्ट के तहत मामला से जोड़कर देखा जा रहा है. इस मामले में एक दुष्कर्म पीड़िता की मां के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया था. पीड़िता की मां के जेल में जाने के बाद रतनपुर से लेकर पूरे बिलासपुर में चक्का जाम की स्थिति पैदा हो गई थी. लगातार धरना प्रदर्शन कर टीआई को हटाने की मांग की जा रही थी.
मामले में कई संगठनों ने उठाए थे सवाल: मामले में कई संगठनों ने पुलिस की जांच पर सवाल खड़े किए थे. इस पर एसपी संतोष सिंह ने जांच कमेटी गठित की थी. जांच में पुलिस वाले ही संदेह के दायरे में आए थे. रिपोर्ट के आधार पर लापरवाही पाए जाने पर सप्ताह भर पहले एसपी ने रतनपुर के थाना प्रभारी कृष्णकान्त सिंह को निलंबित किया था. अब शुक्रवार को भी कुल 18 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया.
इन थानों में भी हुआ तबादला:शुक्रवार की रात एसपी ने अन्य थाने से भी पुलिस कर्मियों का ताबादला किया है. इनमें चकरभाठा, हिर्री, बिल्हा, तारबाहर, सिविल लाइन, डीसीबी शाखा, आरक्षित केंद्र, यातायात और तखतपुर के सहायक उपनिरीक्षक प्रधान आरक्षक और आरक्षकों का तबादला किया है.