छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में कार से 34 लाख कैश जब्त, 6 आरोपी गिरफ्तार, आयकर को भेजा गया केस - Income Tax Department Bilaspur

बिलासपुर पुलिस (Bilaspur Police) ने एक कार से 34 लाख रुपये कैश बरामद (34 lakh cash in car in bilaspur) किए हैं. पुलिस ने कैश के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी कैश के संबंध में कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए हैं. पुलिस ने मामला आयकर विभाग (Income Tax Department Bilaspur) को सौंप दिया है.

34 lakh cash seized from car in Bilaspur 6 accused arrested case sent to Income Tax
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Jul 13, 2021, 10:04 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर पुलिस (Bilaspur Police) ने मंगलवार को 34 लाख रुपये कैश बरामद (34 lakh cash in car in bilaspur) किए हैं. इतनी बड़ी रकम के साथ पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जो कार से इस कैश को लेकर राजस्थान जा रहे थे. पुलिस ने जब सभी 6 आरोपियों से पूछताछ की तो वे इस कैश के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाए. रकम को लेकर संदेहियों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे. लिहाजा पुलिस ने पैसों को जब्त कर मामला आयकर विभाग (Income Tax Department Bilaspur) को सौंप दिया है. वहीं संदेहियों से पूछताछ की जा रही है.

बिलासपुर में कार से 34 लाख कैश जब्त

पुलिस को मुखबिर से यह सूचना मिली थी कि 6 आरोपी एक कार नकद लेकर जा रहे हैं. इस लीड पर पुलिस ने काम करना शुरू किया. भोजपुरी नाका के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसके बाद इसका खुलासा हुआ. पुलिस ने एक फोर व्हीलर से 34 लाख रुपये कैश जब्त किए और 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में संदेहियों ने लेबर पेमेंट करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि वह इस रकम को लेकर राजस्थान जा रहे हैं. वहां वह इसे पेमेंट के तौर पर लेबर को बाटेंगे. लेकिन जब पुलिस ने इससे जुड़ा दस्तावेज मांगा तो आरोपी वह पेपर पेश करने में नाकाम रहे. लिहाजा पुलिस ने कैश को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई के लिए मामला आयकर विभाग को सौंप दिया है. अभी तक संदेहियों से पूछताछ में पुलिस को कोई बड़ा सुराग हाथ नहीं लगा है.

ज्वैलरी शॉप में डकैती की योजना बना रहे थे बदमाश, दुर्ग पुलिस ने वारदात से पहले किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में लगातार बड़ी रकम बरामद की जा रही है. इससे पहले भी महासमुंद में चांदी तस्करों को गिरफ्तार किया गया था. उनके पास से भी कैश की भारी भरकम रकम बरामद की गई थी. 29 जून को पुलिस ने 243 किलो चांदी जब्त की थी. इसके साथ करीब 5 लाख रुपये कैश जब्त किए गए थे. बीते 4 मई 2021 को महासमुंद पुलिस ने 72 लाख 55 हजार 9 सौ रुपये जब्त किए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details