छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन, थाना प्रभारी ने दी ट्रैफिक नियमों की जानकारी - bilaspur updated news

31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का शनिवार को बाइक रैली निकालकर समापन किया गया. थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने इस मौके पर ट्रैफिक नियमों के पालन से जुड़ी जानकारी साझा की है.

31st road safety week ended
31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन

By

Published : Jan 18, 2020, 8:26 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 10:03 PM IST

बिलासपुर: 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन कोटा पुलिस विभाग ने कोटा डिकेपी स्कूल राममंदिर चौक से बाइक रैली निकाली. बाइक रैली को कोटा थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में कोटा के राममंदिर से रवाना कर रेलवे स्टेशन होते हुए जयस्तंभ चौक से लेकर सीवी रमन यूनिवर्सिटी में समापन किया गया.

31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन

रैली के समापन के बाद मौके पर आम लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई. थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने बताया कि जीवन की सुरक्षा के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन जरूरी है. वाहनों को शराब पीकर नहीं चलाया जाए, मोबाइल का प्रयोग वाहनों को चलाते वक्त न करें, सीट बेल्ट का प्रयोग करें, हेलमेट का प्रयोग करें, ट्रिपल राइडिंग और ओवर स्पीड में गाड़ी न चलाएं.

बाइक रैली के माध्यम से ट्रैफिक नियमों के प्रति सचेत रहने का संदेश भी दिया गया. इस मौके पर शहर की कई नामचीन हस्तियां मौजूद रहीं.

Last Updated : Jan 18, 2020, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details