गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:पेंड्रा थाना क्षेत्र में दुर्ग से अमरूद लोड करके बिहार जा रही पिकअप हादसे का शिकार हो गई. हादसें में ड्राइवर और हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, गाड़ी से शव निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी, शव बुरी तरह फंसे हुए थे. मृतकों की पहचान योगेश कुमार साहू और शंकर साहू के रूप में हुई है, जो दुर्ग के रहने वाले थे.
पेंड्रा में ही हुए एक और सड़क हादसे में बाइक सवार युवक ने दम तोड़ दिया. ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. घायल युवक को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बिलासपुर रेफर कर दिया गया.