छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर : रतनपुर की 3 नाबालिग लड़कियां घर से लापता, जांच में जुटी पुलिस - रतनपुर पुलिस

रतनपुर के तीन अलग-अलग जगहों से 3 नाबालिग लड़कियां लापता हैं. पुलिस गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

रतनपुर की 3 नाबालिग लड़कियां घर से लापता

By

Published : Aug 25, 2019, 3:29 PM IST

बिलासपुर : रतनपुर क्षेत्र के तीन अलग-अलग जगहों से तीन नाबालिग लड़कियों के लापता होने का मामला सामने आया है. तीनों घर से बिना बताए कहीं चली गई हैं. परिजनों ने उनकी खोजबीन की, लेकिन वे नहीं मिलीं. परिजनों ने रतनपुर थाने में पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

रतनपुर के तीन अलग-अलग जगहों से 3 नाबालिग लड़कियां लापता हैं

रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लापता पहली लड़की करैहापारा की निवासी है. वह परिवार वालों को 21 अगस्त की सुबह 10 बजे ट्यूशन जाने की बात कहकर घर से निकली थी, जो अपने घर नहीं पहुंची. इसी तरह कलमीटार की दूसरी लड़की जो परिजनों को बिना बताए घर से निकली. वह 23 अगस्त के दोपहर 2 बजे से लापता है और अब तक नहीं मिली है.

पढ़ें :बिलासपुर : एंटी करप्शन ब्यूरो ने किया रिश्वतखोर पटवारी का पर्दाफाश

परिजनों ने बताया कि 'उन्हें पता चला कि वे दोनों स्कार्फ बांधकर खंडोबा मंदिर पास में खड़ी थीं, जो कि बिलासपुर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी, इससे आगे उन्हें कुछ भी पता नहीं चल पाया है. रतनपुर पुलिस परिजनों की रिपोर्ट पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details