बिलासपुर: बिल्हा के बोदरी नगर पंचायत में बेजा कब्जा हटाओ अभियान चलाया गया. चकरभाठा कैंप में नगर पंचायत के अधिकारियों ने तीन मकानों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की. अधिकारियों के मुताबिक, लोगों ने नगर पंचायत की इजाजत के बिना सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था, जिस पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई है.
बिलासपुर: बेजा कब्जा पर प्रशासन का चला बुलडोजर, स्थानीय लोगों ने किया विरोध
नगर पंचायत के अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों को पहले कब्जा हटाने के लिए नोटिस जारी किया जा चुका है, लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी. इसके बाद नगर पंचायत ने बुलडोजर चलाकर 3 मकानों को तोड़ दिया. अधिकारी ने बताया कि यहां के दो वार्ड 7 और 14 में बेजा कब्जा बढ़ने लगा था, जिसके बाद अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी दी गई, लेकिन बेजा कब्जाधारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे. इसके बाद नगर पंचायत ने कार्रवाई करते हुए तीन मकान तोड़ दिए.