बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा शहर स्थित मोहन वाटिका क्वॉरेंटाइन सेंटर कोरोना का प्रमुख स्रोत बन रहा है. यहां एक बार फिर दो कोरोना के मरीज मिले हैं. बता दें, तखतपुर के रिहायशी क्षेत्र में बना क्वॉरेंटाइन सेंटर मोहन वाटिका अब क्षेत्र के लिए प्रमुख कोरोना का स्रोत बनकर सामने आ रहा है. रविवार यहां एक ही दिन में तीन कोरोना पॉजिटिव मिले.
रविवार की सुबह एक मरीज के पॉजिटिव होने की खबर आयी थी. इसके बाद शाम को और दो मरीजों की पुष्टि हुई. इस तरह तखतपुर क्षेत्र से कुल 10 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं. बताया जा रहा है कि जो दो कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं, उन्हें ढनढन से मोहन वाटिका शिफ्ट किया गया था. यह दोनों मरीज दिल्ली से आई ट्रेन की उसी बोगी में सवार होकर पहुंचे थे, जिसमें मुंगेली जिले का पहला कोरोना पॉजिटिव सवार था. मुंगेली का कोरोना मरीज आईएएस परीक्षा की कोचिंग के लिए दिल्ली गया था और उसी ट्रेन से वापस आ रहा था.