बिलासपुर: गौरेला थाना क्षेत्र से नाबालिग लड़की का अपरहरण कर गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं 2 आरोपी अभी भी फरार हैं, जिन्हें पुलिस जल्द पकड़ लेने की बात कह रही है. पुलिस फिलहाल देवरगांव के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
ये है पूरा मामला
दरअसल पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है जहां दीपावली की रात नाबालिग लड़की अचानक से घर से लापता हो गई थी. जिसके बाद परिजन लगातार लड़की की तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. इसी बीच जीआरपी को लड़की शहडोल रेलवे स्टेशन पर मिली. जिसके बाद पीड़िता ने अपने साथ हुई हैवानियत की जानकारी जीआरपी को दी, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.
अपहरण कर दिया घटना को अंजाम
पीड़ित ने बताया कि 'गांव के ही 3 युवकों ने अपने 2 दोस्तों के साथ परिचित होने का फायदा उठाकर उसका अपहरण कर लिया और गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद युवती को गौरेला से ट्रेन में शहडोल लेकर गए जहां आरोपियों ने समोसा लाने की बात कही और पीड़िता को स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गए.