छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुष्कर्म के 3 आरोपी गिरफ्तार, युवती का अपहरण कर दिया था वारदात को अंजाम - bilaspur latest news

नाबालिग लड़की का अपरहरण कर गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों में से 3 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं 2 आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं.

गैंगरेप के 3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 5, 2019, 3:08 PM IST

Updated : Nov 5, 2019, 4:00 PM IST

बिलासपुर: गौरेला थाना क्षेत्र से नाबालिग लड़की का अपरहरण कर गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं 2 आरोपी अभी भी फरार हैं, जिन्हें पुलिस जल्द पकड़ लेने की बात कह रही है. पुलिस फिलहाल देवरगांव के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

दुष्कर्म के 3 आरोपी गिरफ्तार

ये है पूरा मामला
दरअसल पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है जहां दीपावली की रात नाबालिग लड़की अचानक से घर से लापता हो गई थी. जिसके बाद परिजन लगातार लड़की की तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. इसी बीच जीआरपी को लड़की शहडोल रेलवे स्टेशन पर मिली. जिसके बाद पीड़िता ने अपने साथ हुई हैवानियत की जानकारी जीआरपी को दी, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.

अपहरण कर दिया घटना को अंजाम
पीड़ित ने बताया कि 'गांव के ही 3 युवकों ने अपने 2 दोस्तों के साथ परिचित होने का फायदा उठाकर उसका अपहरण कर लिया और गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद युवती को गौरेला से ट्रेन में शहडोल लेकर गए जहां आरोपियों ने समोसा लाने की बात कही और पीड़िता को स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गए.

जीआरपी ने किया आरोपियों को गिरफ्तार
किशोरी जीआरपी शहडोल को मिली और पूछताछ कर अपराध दर्ज करने के साथ ही केस डायरी SSP बिलासपुर को भेजी है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गौरेला पुलिस ने देवरगांव निवासी कालीचरण, शिवचरण ,संजीव सारथी के साथ ही मध्यप्रदेश के शहडोल निवासी अभय और राजकुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर मामले में आरोपियों की तलाश कर रही थी.

पढ़े: सूरजपुर: भालू के शव मिलने से गांव में सनसनी, बम से हत्या की आशंका

फरार आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी वारदात के बाद गांव में छिपे हुए हैं, जिस पर पुलिस ने गांव में दबिश दी और 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं शहडोल निवासी 2 आरोपी अभय और राजकुमार अभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर हैं.

Last Updated : Nov 5, 2019, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details