बिलासपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत जिले के 1 लाख 1 हजार 986 किसानों को खरीफ सीजन 2020-21 की पहली किस्त जारी की. पहील किस्त के रूप में 73 करोड़ 49 लाख 11 हजार रुपये की कृषि आदान सहायता राशि (इनपुट सब्सिडी) उनके खाते में जमा की गई. जिले के किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 270 करोड़ 68 लाख 54 हजार रूपए का फायदा मिलेगा. शुक्रवार को कुल राशि का 27.15 प्रतिशत यानी 73 करोड़ 49 लाख 11 हजार रुपये का भुगतान किया गया.
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत भुगतान
छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने और किसानों को उनकी उपज का सही दाम दिलाने के लिए दूरगामी फैसला लेते हुए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत पिछले साल की थी. कार्यक्रम में सीएम बघेल ने इसके साथ ही गोधन न्याय योजना के तहत जिले के पशुपालकों से गोबर खरीदी के एवज में 99 हजार 340 रुपये राशि गौठान समितियों के खाते में आनलाईन अंतरित की.