छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

APP के माध्यम से मोबाइल रिचार्ज करने का झांसा देकर अकाउंट से पार किए 27 हजार रुपए - मोबाइल रिचार्ज करने का झांसा

ठगों ने इलेक्ट्रिकल सामान बेचने वाले दुकानदार को मोबाइल रिचार्ज करने का झांसा में लेकर पहले QS APP डाउनलोड कराया. उसके बाद खाते से ऑनलाइन 27 हजार 500 रुपए निकाल (online fraud) लिए. दुकानदार को रमक निकालने की जानकारी तब मिली, जब मोबाइल पर रकम निकालने का मैसेज आया. इसके बाद पीड़ित दुकानदार ने पेण्ड्रा पुलिस (Pendra Police) में मामला दर्ज कराया.

File image
फाइळ फोटो

By

Published : Jun 15, 2021, 10:00 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:ठगों ने पहले तो पीड़ित को सिम ब्लॉक होने का झांसा दिया. इसके बाद कस्टमर केयर- 7848917098 पर कॉल कर 10 रुपए रिचार्ज करने की बात कही. नंबर पर कॉल करने पर ठगों ने इलेक्ट्रिकल दुकानदार दलवीर सिंह को QS APP डाउनलोड कर 10 रुपए का रिचार्ज करने के लिए कहा. इसके बाद पीड़ित ने एप डाउनलोड कर 10 रुपए का रिजार्ज किया. इसके बाद पीड़ित के एकाउंट से दो बार में 25 हजार और 2500 रुपए समेत कुल 27,500 रुपए निकाल लिए.

ठगी के शिकार होने के बाद पीड़ित पेंड्रा थाने में जाकर मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पूरा मामला पेण्ड्रा थानाक्षेत्र के वार्ड क्रमांक 14 अमरपुर रोड का है.
साइबर ठगों का नया हथियार ऑक्सीजन, दवाई और मेडिकल उपकरण, सोशल मीडिया पर रहें सावधान

ऐसे अकाउंट से गायब हुए पैसे

पुलिस के मुताबिक दलवीर सिंह जो इलेक्ट्रिकल सामान बेचने का व्यवसाय करते हैं. पीड़ित के मोबाइल पर मोबाइल नंबर 919832866852 से एक मैसेज आया कि आपका BSNL मोबाइल सिम 24 घंटे में ब्लॉक हो रहा है. अत: कस्टमर केयर नंबर 7848917098 पर कॉल कर लें. सिम बंद न हो ये सोचकर पीड़ित तुरंत दिए गए नंबर पर लॉक किया. ठगों के दिए नंबर पर कॉल करने से QS APP डाउनलोड कर 10 रुपए का रिचार्ज करने का झांसा दिया गया. QS APP डाउनलोड कर रिचार्ज करते ही दलवीर के स्टेट बैक पेंड्रा के खाता से 25000 और 2500 समेत कुल मिलाकर 27500 रुपए कट गए. पीड़ित तत्काल पेण्ड्रा थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मामले में पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस गिरफ्त में हुस्न के जाल में फंसा पैसे की उगाही करने वाला गिरोह

ABOUT THE AUTHOR

...view details