बिलासपुर : पंधि और देवरी गांव में चाइनीज हैलोजन फटने से लोगों के आंखों में तेज जलन शुरू हो गई है. घटना में पीड़ितों की संख्या ज्यादा होने पर बिलासपुर से मेडिकल टीम गांव भेजी गई. जहां सभी पीड़ितों का आंखों की जांच की गई. वहीं 27 गंभीर लोगों को सिम्स में भर्ती कराया गया है.
बिलासपुर : चाइनीज हैलोजन फटा, 250 से ज्यादा लोगों की आंखों में तेज जलन - पंधि देवरी गांव
चाइनीज हैलोजन के फटने से 250 से ज्यादा लोगों की आंखों में तेज जलन की समस्या शुरू हो गई है, जिसके बाद 27 लोगों को सिम्स में भर्ती कराया गया है.
![बिलासपुर : चाइनीज हैलोजन फटा, 250 से ज्यादा लोगों की आंखों में तेज जलन people suffer from Chinese halogen explosion in bilaspur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5511567-thumbnail-3x2-img.jpg)
गुरूवार रात पंधि और देवरी गांव में नवधा रामायण के दौरान वहां लगा चाइनीज हैलोजन में पानी पड़ने से वह फट गया. हैलोजन में भरा हानिकार गैस वहां बैठे लोगों की आंखों में चला गया. जिससे लोगों की आंखों में थोड़ी जलन होनी शुरू हो गई. सुबह होते तक ये जलन तेज होने लगी. पीड़ितों को संख्या देख बिलासपुर से मेडिकल की टीम बुलाई गई. 250 से ज्यादा लोगों के आंखों की जांच की गई, जिसके बाद गंभीर रुप से पीड़ित 27 लोगों को सिम्स में भर्ती कराया गया.
मामले में डॉक्टर का कहना है कि हानिकारक गैस की वजह से लोगों के आंखों में जलन होने लगी है. गंभीर मरीजो का इलाज जारी है. फिलहाल सभी मरीजों को स्टेबल कंडीसन में लाने का प्रयास किया जा रहा है. वही मरीजों का जरूरी चेकअप भी किया जा रहा है.