छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला पेंड्रा मरवाही: 24 घंटे में मिले 21 कोरोना पॉजिटिव - गौरेला पेंड्रा मरवाही में कोरोना गाइडलाइंस

गौरेला में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लापरवाही भारी पड़ रही है. पिछले 24 घंटे में ही 20 से ज्यादा कोरोना मरीजों की पहचान हुई है.

21-corona-positives-found-in-24-hours-in-gorella-pendra-marwahi
गौरेला पेंड्रा मरवाही में कोरोना में केस

By

Published : Apr 1, 2021, 7:55 AM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:जिले में कोरोना की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 24 घंटे में जिले में 21 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. पेंड्री में ही 17 केस मिले हैं. गौरेला में 2 और मरवाही में 2 कोरोना पॉजिटिव की पहचान हुई है. फिलहाल सभी को इलाज के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.

बॉर्डर के कारण बढ़ रहा कोरोना

मध्य प्रदेश से लगे पेंड्रा में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कहीं ना कहीं लोगों की लापरवाही और कोरोना गाइडलाइंस का पालन ना करना काफी भारी पड़ रही है. पिछले 24 घंटे में ही जिले में 21 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं.

तेजी से बढ़ रहे संक्रमित

जिस तेजी से जिले में संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. उससे स्थानीय प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को कह रहा है. अधिकारियों की मानें तो पिछले साल की तुलना में इस साल कोरोना की रफ्तार काफी तेज है. CMHO डॉ देवेंद्र पैकरा ने बताया कि पिछले साल मई महीने में भी कोरोना का कोई केस नहीं था. लेकिन इस साल मार्च में ही कोरोना के केस रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं.

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1561 है. स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या 1465 है. अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 7 है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 87 है. अब तक कोरोना से 9 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

टूटे सभी रिकॉर्ड: 4,563 नए मरीज और 28 की मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना ब्लास्ट

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर नहीं थम रहा है. बुधवार को अबतक के सभी रिकॉर्ड टूट गए. 24 घंटे में 4 हजार 563 नए केस मिले हैं. वहीं 28 लोग जिंदगी की जंग हार गए. 27 मार्च को 3 हजार 162 मरीज मिले थे. 30 मार्च को मरीजों की संख्या घटकर 3 हजार 108 पहुंच गई थी. लेकिन बुधवार को एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ और कोरोना के अबतक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए.

राजधानी रायपुर में कोरोना विस्फोट

अकेले राजधानी रायपुर में बुधवार को 1291 नए मरीज मिले हैं. अब रायपुर में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 6 हजार 469 हो गई है. वहीं 9 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया.

जानिए छत्तीसगढ़ के निजी अस्पतालों में कोविड ट्रीटमेंट का रेट

दुर्ग में भी कोरोना का कहर

दुर्ग में भी बुधवार को 1199 नए कोरोना मरीज मिले हैं. यहां एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हजार 55 हो गई है. यानी एक्टिव मरीजों के मामले में छत्तीसगढ़ में दुर्ग नंबर वन हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details