गौरेला पेंड्रा मरवाही:जिले में कोरोना की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 24 घंटे में जिले में 21 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. पेंड्री में ही 17 केस मिले हैं. गौरेला में 2 और मरवाही में 2 कोरोना पॉजिटिव की पहचान हुई है. फिलहाल सभी को इलाज के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.
बॉर्डर के कारण बढ़ रहा कोरोना
मध्य प्रदेश से लगे पेंड्रा में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कहीं ना कहीं लोगों की लापरवाही और कोरोना गाइडलाइंस का पालन ना करना काफी भारी पड़ रही है. पिछले 24 घंटे में ही जिले में 21 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं.
तेजी से बढ़ रहे संक्रमित
जिस तेजी से जिले में संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. उससे स्थानीय प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को कह रहा है. अधिकारियों की मानें तो पिछले साल की तुलना में इस साल कोरोना की रफ्तार काफी तेज है. CMHO डॉ देवेंद्र पैकरा ने बताया कि पिछले साल मई महीने में भी कोरोना का कोई केस नहीं था. लेकिन इस साल मार्च में ही कोरोना के केस रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं.
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1561 है. स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या 1465 है. अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 7 है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 87 है. अब तक कोरोना से 9 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.