गौरेला पेंड्रा मरवाही:जिले में धारा 144 लागू होने के बाद भी तकरीबन 200 मजदूरों से एक साथ काम करवाया जा रहा है. मरवाही में नर्सरी तैयार करने के लिए लगभग 200 ग्रामीणों को एक साथ काम पर लगाया गया है. इस मामले पर जिम्मेदार अधिकारी भी जवाब देने से बचते नजर आ रहे हैं.
सरकारी आदेश की उड़ रही धज्जियां, एक साथ काम कर रहे 200 मजदूर - corona case in cg
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में धारा 144 लागू होने के बाद भी वन परिक्षेत्र में तैयार की जाने वाली नर्सरी में लगभग 200 मजदूरों से पौधारोपण का काम कराया जा रहा है. इस मामले में वन विभाग के अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए केंद्र और राज्य सरकारें लगातार लोगों से घर पर रहने की अपील कर रही है. देश के 30 राज्यों में लॉकडाउन किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है. इसके साथ ही राज्य के सभी जिलों में 144 लागू कर दी गई है, बावजूद इसके मरवाही में सरकार के इस आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. चिचगोहना गांव और सोन नदी के किनारे स्थित वन विभाग के कैम्पा मद से नर्सरी तैयार की जा रही है. इस काम के लिए गांव के 200 मजदूरों से काम लिया जा रहा है. वहीं इस मामले के जिम्मेदार वन अधिकारी जवाब देने से बचते नजर आ रहे हैं.