छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरकारी आदेश की उड़ रही धज्जियां, एक साथ काम कर रहे 200 मजदूर - corona case in cg

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में धारा 144 लागू होने के बाद भी वन परिक्षेत्र में तैयार की जाने वाली नर्सरी में लगभग 200 मजदूरों से पौधारोपण का काम कराया जा रहा है. इस मामले में वन विभाग के अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं.

200 workers working together in Gorella Pendra Marwahi
काम कर रहे 200 मजदूर

By

Published : Mar 24, 2020, 10:29 AM IST

Updated : Mar 24, 2020, 3:38 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:जिले में धारा 144 लागू होने के बाद भी तकरीबन 200 मजदूरों से एक साथ काम करवाया जा रहा है. मरवाही में नर्सरी तैयार करने के लिए लगभग 200 ग्रामीणों को एक साथ काम पर लगाया गया है. इस मामले पर जिम्मेदार अधिकारी भी जवाब देने से बचते नजर आ रहे हैं.

काम कर रहे 200 मजदूर

कोरोना वायरस से बचाव के लिए केंद्र और राज्य सरकारें लगातार लोगों से घर पर रहने की अपील कर रही है. देश के 30 राज्यों में लॉकडाउन किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है. इसके साथ ही राज्य के सभी जिलों में 144 लागू कर दी गई है, बावजूद इसके मरवाही में सरकार के इस आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. चिचगोहना गांव और सोन नदी के किनारे स्थित वन विभाग के कैम्पा मद से नर्सरी तैयार की जा रही है. इस काम के लिए गांव के 200 मजदूरों से काम लिया जा रहा है. वहीं इस मामले के जिम्मेदार वन अधिकारी जवाब देने से बचते नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Mar 24, 2020, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details