बिलासपुर:जिले में एकबार फिर कोरोना ने सबको दहशत में डाल दिया है. शनिवार को नगर निगम के सभापति, डॉक्टर और नर्स समेत 20 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है, जिनमें 13 शहरी और 7 ग्रामीण क्षेत्रों से हैं.
गौरतलब है कि दो दिन पहले 13 अगस्त को नगर निगम की सामान्य सभा में सभापति, मेयर रामशरण यादव, 70 पार्षद, निगम अफसर, निगम कर्मचारी, कलेक्टर प्रतिनिधि, पत्रकार समेत कई कर्मचारी उपस्थित थे. अब रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी में हड़कंप मचा हुआ है.
बिलासपुर में फिर हुआ कोरोना विस्फोट एक 54 वर्षीय शख्स भी मिला कोरोना पॉजिटिव
शनिवार को जिले में मिले 20 नए संक्रमित मरीजों में तालापारा निवासी निगम सभापति के साथ इसी इलाके के एक 54 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित मिला है. इसके अलावा सकरी में रहने वाले एक डॉक्टर और एक निजी अस्पताल की नर्स भी कोरोना की जद में आई है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर हाल ही में रूस से लौटा था,और एक निजी होटल में क्वॉरेंटाइन था.
28 साल की महिला भी संक्रमित हुई
बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिल्हा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम खैरा के 45 और 25 वर्षीय सहित नयापारा में रहने वाले 30 साल के ग्रामीण के साथ कोटा ब्लॉक के रतनपुर में रहने वाली 28 साल की महिला भी संक्रमित हुई है.