बिलासपुर:रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अंधियारिपारा के पास राष्ट्रीय राज्यमार्ग 111 पर एक बाइक सवार को तेज रफ्तार ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सड़क दुर्घटना में एक पुरुष और महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक बच्ची और महिला घायल हो गई है, जिन्हें डायल 112 की मदद से रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया.
मुंगेली से कोरबा जा रहा बाइक सवार रतनपुर-कोरबा मार्ग पर बेलतरा अंधियारिपारा में हादसे का शिकार हो गया. हादसा इतना खतरनाक था कि बाइक चालक और पीछे बैठी एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य महिला और बच्ची बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. बाइक पर कुल चार लोग सवार थे.