गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाला मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में 3 अब भी फरार बताये जा रहे हैं. सभी पर PM आवास योजना के तहत आवास को कागजों में पूरा निर्माण बताकर हितग्राही के पैसे को निकालने का आरोप है. मामला साल 2018 का है. इस केस में प्रधानमंत्री आवास योजना के ब्लॉक समंवयक और डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत 5 आरोपी फरार बताये जा रहे थे. इसमें से 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
PM आवास योजना में हुए इस घोटाले को लेकर जनपद पंचायत पेंड्रा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने 6 दिसंबर 2018 को पेंड्रा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शिकायत के मुताबिक ग्राम पंचायत खरडी, तिलोरा, बसंतपुर और आमाडांड में आवास मित्र एवं विकासखंड समंवयक प्रकाश महिलांगे और डाटा एंट्री ऑपरेटर राजेश गुप्ता पर अपने अधीन कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों के खाते से आवास की राशि गबन और वित्तीय अनियमितता का आरोप लगा था.
पढ़ें:अब प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान हुआ चोरी, पीड़ित ने थाने में की शिकायत