बिलासपुर:देशभर में 45 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बीते 24 घंटे में 18 हजार 907 लोगों को टीका लगाया गया है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण में तेजी को देखते हुए यहां टीकाकरण भी तेजी से किया जा रहा है. बिलासपुर में 45 साल प्लस वाले लोगों का टीकाकरण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. टीकाकरण को लेकर लोग भी काफी जागरूक दिख रहे हैं. जिले में टीकाकरण केंद्रों पर लोग अच्छी संख्या में पहुंचने लगे हैं.
बेमेतरा जिले में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या
दो दिनों में रिकॉर्ड टीकाकरण
बीते दो दिनों के आंकड़ों की बात करें तो 47 हजार 773 लोगों को टीका लगाया गया है. आंकड़ा टीकाकरण के प्रति बढे़ रुझान को बताता है. रविवार को जिले में वैक्सीन की कुछ कमी देखी गई. जिसके चलते 22 हजार के टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया जा सका. रविवार को 18 हजार 907 लोगों को ही टीका लगाया गया.
युवाओं को चपेट में ले रहा कोरोना
जिले में कोरोना तेजी से फैल रहा है. इस बार कोरोना का प्रभार युवाओं पर भी ज्यादा दिख रहा है. बिलासपुर जिले में बीते 4 दिनों में ही 1081 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. कोरोना का रफ्तार हर दिन बढ़ता दिख रहा है. जिले में कोरोना से मौत के मामले भी बढ़ते दिख रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना ने 8 लोगों को अपने चपेट में ले लिया है.