छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और जांजगीर चांपा में जल्द लग सकता है 18 प्लस वालों को टीका - कोविशील्ड वैक्सीन

कोरोना वैक्सीन की खेप लेने के लिए बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग ने गाड़ी भेजी है. अधिकारियों को उम्मीद है एक-दो दिन में फिर से जिले में 18 प्लस वालों का टीकाकरण शुरू हो सकता है. शनिवार देर रात तक जिले में टीके की 12 हजार डोज पहुंच सकती है.

18-plus-vaccination-will-start-soon
जल्द लग सकता है 18 प्लस वालों को टीका

By

Published : Jun 5, 2021, 6:13 PM IST

Updated : Jun 5, 2021, 9:38 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में वैक्सीन न होने की वजह से 18 प्लस वालों का टीकाकरण नहीं हो पा रहा है. सीजी टीका (CG Teeka) एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन के बाद भी लोगों को स्लॉट नहीं मिल रहा है. करीब 10 दिन से वैक्सीनेशन सेंटर बंद हैं. इसी बीच शनिवार देर रात तक जिले में टीके की 12 हजार डोज पहुंच सकती है. जिससे फिर से टीकाकरण की उम्मीद जागी है.

जल्द लग सकता है 18 प्लस वालों को टीका

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना वैक्सीन की खेप लेने के लिए बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग ने गाड़ी भेजी है. अधिकारियों को उम्मीद है एक-दो दिन में फिर से जिले में 18 प्लस वालों का टीकाकरण शुरू हो सकता है. बिलासपुर में टीकाकरण का रीजनल ऑफिस मौजूद है. संभाग के कई जिलों में बिलासपुर से टीका भेजा जाता है.

राज्यपाल से मिला कांग्रेस डेलिगेशन, फ्री यूनिवर्सल वैक्सीनेशन की मांग

फिलहाल टीकों का इंतजार

जिले में जब से वैक्सीन खत्म होने की वजह से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया रुक गई थी. गौरेला पेंड्रा मरवाही, जांजगीर चांपा और बिलासपुर में अब आने वाले दिनों में फिर से एक बार वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा.18 से 44 वर्ष तक के लोगों के टीकाकरण के लिए वैक्सीन आ जाने के बाद अलग-अलग सेंटरों में भेजी जाएगी. जहां 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग वैक्सीन लगवा पाएंगे. वर्तमान में 18 प्लस वालों के लिए टीका नहीं है.

corona vaccine: 45+ वाले आ नहीं रहे, 18+ वाले लौट जा रहे, अलग-अलग नीति खत्म करे केंद्र: टीएस सिंहदेव

45 प्लस वालों के लिए उपलब्ध है वैक्सीन

केंद्र सरकार द्वारा 45 उम्र से अधिक लोगों के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जिले में निरंतर जारी है. 2 दिन पहले ही 45 से अधिक वालों के लिए 65000 डोज मिले हैं. पहले से 15000 डोज स्टोर हैं. कुल 80 हजार डोज उपलब्ध हैं. जिले में 45 प्लस वाले टीका नहीं लगवा रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य पिछड़ता जा रहा है और जिन लोगों को पहला डोज लगे 90 दिन हो गए हैं उन्हें फोन से संपर्क कर दूसरा डोज के लिए बुला रहे हैं.

Last Updated : Jun 5, 2021, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details