छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: देखते ही देखते जिंदा सियार को निगल गया अजगर - बिलासपुर में अजगर ने सियार को निगला

मरवाही वन परिक्षेत्र के अंतर्गत सड़क के किनारे करीब 17 फीट लंबे अजगर ने पहले सियार को जकड़ लिया और फिर देखते ही देखते अजगर ने उसे निगल लिया.

सियार को निगलते अजगर

By

Published : Sep 19, 2019, 1:37 PM IST

Updated : Sep 19, 2019, 2:49 PM IST

बिलासपुरः जिले के मरवाही परिक्षेत्र से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है. 17 फीट लंबे अजगर ने देखते ही देखते सियार को अपना शिकार बना लिया. वहां मौजूद गांववालों ने इसका वीडियो बना लिया है, जिसे देखकर आप भी दांतों तले उंगली दबा लेंगे.

VIDEO: देखते ही देखते जिंदा सियार को निगल गया अजगर

घटना मरवाही वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गनया के झिरिया टोला पहुंच मार्ग पर सड़क के किनारे झाड़ियों के पास की है. करीब 17 फीट लंबे अजगर ने पहले सियार को जकड़ लिया और फिर देखते ही देखते अजगर ने धीरे-धीरे कर उसे निगल लिया. सियार को निकलने के बाद अजगर उसे पचाने के लिए देर शाम अंधेरा होते तक उसी स्थान पर मौजूद रहा.

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी लेकिन वन विभाग का कोई भी कर्मचारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा. ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने अपनी जिंदगी में पहली बार इस तरह की घटना को देखा है, यह उनके रोज के आने जाने का रास्ता है.

Last Updated : Sep 19, 2019, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details