बिलासपुर:रतनपुर थाना क्षेत्र में भी धान के अवैध परिवहन का मामला सामने आया है. पुलिस ने रानीगांव से 150 बोरा धान के साथ एक आरोपी को पकड़ा है. आरोप है कि आरोपी धान को मिल में खपाने के लिए ले जा रहा था.
बिलासपुर: अवैध परिवहन करते 150 बोरी धान जब्त - कोटा विधानसभा
रतनपुर के पास धान का अवैध परिवहन करते हुए एक आरोपी के साथ 150 बोरी धान पकड़ा गया है. मौके से पुलिस ने एक मेटाडोर को भी जब्त किया है.
कोटा विधानसभा के रतनपुर क्षेत्र में एक शख्स मेटाडोर में 150 बोरी धान भरकर भाटापारा के पोहा मिल में खपाने जा रहा था. इसकी सूचना तहसीलदार को मिली, जिसके बाद तहसीलदार की टीम में नाकेबंदी कर गाड़ी को पकड़ लिया. गाड़ी का ड्राइवर लक्ष्मण प्रसाद से पूछताछ करने पर ये पता चला कि ये वाहन रानीगांव की उमा देवांगन का है, जिसमें राइस मिलर का धान भरकर भाटापारा के पोहा मिल में ले जाया जा रहा है.
अवैध परिवहन के मामले में कार्रवाई करते हुए तहसीलदार ने आरोपी को गाड़ी समेत पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.