छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 जुआरी गिरफ्तार - gambler arrested in bilaspur

बिलासपुर पुलिस ने जुआ खेलते 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से लाखों के सामान और नकद राशि बरामद की गई.

15 accused arrested for gambling case in bilaspur
15 जुआरी गिरफ्तार

By

Published : Feb 20, 2021, 7:20 PM IST

बिलासपुर : जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 49 हजार 770 रुपये नकद बरामद किए गए है. इसके आलावा 68 बाइक, 3 कार भी जब्त किए गए हैं. जब्त की गई गाड़ियों की कीमत लगभग 45 लाख रुपये बताई जा रही है.

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि पिछले कई दिनों से जिले की सीमा पर जुए के फड़ चलने की सूचना मिली थी. पुलिस ने टीम बनाकर कार्रवाई की योजना बनाई. टीम ने जोन्धरा के कुर्गीखुर्द में छापेमारी करते हुए 15 लोगों को गिरफ्तार किया. मौके से चार पहिया वाहन और नकद जब्त किया गया.

सूरजपुर: जंगल में जुआ खेलते पकड़ गए 10 आरोपी, 60 हजार 800 रुपये जब्त

इन जिलों में सटोरियों पर हुई कार्रवाई

  • भिलाई में टॉकीज के पीछे जुआ खेल रहे 10 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
  • कोरबा में 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों के पास से 55 हजार 500 रुपये जब्त किए गए थे.
  • गरियाबंद में 52 पत्ती खेलते क्लर्क समेत 18 जुआरी को गिरफ्तार किया गया था.
  • दुर्ग पुलिस ने 5 दिनों के अभियान में 810 जुआरी को गिरफ्तार किया था. उनके पास से 6 लाख रुपए जब्त किए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details