बिलासपुर : जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 49 हजार 770 रुपये नकद बरामद किए गए है. इसके आलावा 68 बाइक, 3 कार भी जब्त किए गए हैं. जब्त की गई गाड़ियों की कीमत लगभग 45 लाख रुपये बताई जा रही है.
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि पिछले कई दिनों से जिले की सीमा पर जुए के फड़ चलने की सूचना मिली थी. पुलिस ने टीम बनाकर कार्रवाई की योजना बनाई. टीम ने जोन्धरा के कुर्गीखुर्द में छापेमारी करते हुए 15 लोगों को गिरफ्तार किया. मौके से चार पहिया वाहन और नकद जब्त किया गया.