बिलासपुर:HIV पॉजिटिव बच्चियों की देखभाल करने वाली छत्तीसगढ़ की एकमात्र संस्था 'अपना घर' से 14 बच्चियों को बाल संप्रेक्षण गृह में शिफ्ट करने के दौरान सोमवार को पुलिस और संस्था से जुड़े लोगों के बीच झड़प हो गई. संस्था से जुड़े लोगों का प्रशासन पर आरोप है कि शिफ्टिंग के दौरान बच्चियों के साथ मारपीट की गई है.
14 HIV पीड़ित बच्चियों को किया गया बाल संप्रेक्षण गृह में शिफ्ट बता दें, बीते कई दिनों से महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 'अपना घर' संस्था को बंद करने की कवायद की जा रही है. विभाग की ओर से लगातार कई बार संस्था को इस संबंध में नोटिस भी जारी किया गया है. वहीं विभाग की ओर से संस्था में अनियमितता की बात कही जाती रही है.
संस्था के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर लगाया आरोप
वहीं संस्था की ओर से द्वेष पूर्वक नोटिस जारी करने का आरोप लगाया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को पुलिस और महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम बच्चियों को बल संप्रेक्षण गृह में शिफ्ट करने पहुंची तो संस्था से जुड़े लोग और प्रशासनिक अमले के बीच झड़प हो गई. इस दौरान कई बच्चियों को चोटें भी आई है. हालांकि अमले के साथ ही महिला पुलिस बल भी संस्था गई थी, जिसकी मौजूदगी में कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
पढ़ें:डबरा ब्लॉक के सरपंच और सचिव पर 14वें वित्त की राशि गबन करने का आरोप
गौरतलब है कि पिछले साल इस मामले को लेकर हाई कोर्ट में भी याचिका दाखिल की गई थी, जिसपर फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने बिलासपुर कलेक्टर को केस में गुण और अवगुण के आधार पर कदम उठाने का निर्देश दिया गया था. वहीं अब इस केस में पुलिस की ओर से तमाम विरोध के बीच संस्था से जुड़ी 14 बच्चियों को संप्रेक्षण गृह में शिफ्ट कर दिया गया. इसके साथ ही अब संस्था से जुड़े लोगों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करने की तैयारी भी चल रही है.