बिलासपुरःजिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन ने कोटा जनपद के 10 ग्राम पंचायतों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. कोटा एसडीएम ने आदेश जारी करते हुए 10 पंचायत को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. इन पंचायतों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. दिशा निर्देश जारी होने के बाद पंचायतों की सीमाएं सील कर दी गई है.
इन पंचायतों को बनाया गया कंटेनमेंट जोन
कोटा जनपद के बेलगहना, करवा, कुरुवार, परसदा, चपोरा, पटौता, शक्तिबहरा, सिलपहरी, शिवतराई और उपका ग्राम पंचायत को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. इन पंचायतों में बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है. इन 10 पंचायतों में सबसे ज्यादा केस बेलगहना में पाए गए हैं. बेलगहना पंचायत में 132 एक्टिव केस मौजूद है. इसके बाद कुरुवार में 111, करवा में 45, चपोरा में 55, परसदा में 61, पटौता में 67, शक्तिबहरा में 52, सिलपहरी में 56, शिवतराई में 47 और उपका में 50 नए संक्रमित की पहचान हुई है. जिसको देखते हुए कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.