छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: सामुदायिक भवन की बदहाली पर युवाओं ने उठाई आवाज - भवन की मरम्मत करने की मांग की

जिले का सामुदायिक भवन जर्जर हालत में है. यहां मवेशियों का डेरा लगा रहता है. कई जगह से दीवार टूटी हुई है और गंदगी पसरी है. इमारत की मरम्मत के लिए युवाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

सामुदायिक भवन बदहाल

By

Published : Oct 14, 2019, 2:21 PM IST

Updated : Oct 14, 2019, 3:27 PM IST

बीजापुर: जिला मुख्यालय में बना सामुदायिक भवन बदहाली के कगार पर पहुंच चुका है. इस भवन में मवेशियों का डेरा लगा रहता है. दरवाजे,खिड़कियां टूटी हुई है. इस भवन की मरम्मत को लेकर गांव के युवाओं ने आवाज उठाई है. युवाओं ने जिले के कलेक्टर से इस भवन की मरम्मत कराने की मांग की है.

सामुदायिक भवन की बदहाली

सरकारी और निजी कार्यक्रमों में काम आने वाला भवन जर्जर हो चुका है. सरकारी कार्यक्रम की बैठक हो या किसी प्रकार का निजी कार्यक्रम ये भवन काम में आता रहा है. लेकिन आज भवन की हालत गौशाला से कम नहीं है.

पढ़े:एक्सप्रेस-वे की जांच के नाम पर कांग्रेस फैला रही अफवाह : संजय श्रीवास्तव

युवाओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
भवन के दरवाजे खिड़कियां टूटे पड़े हैं. जिसके चलते इस भवन के अंदर मवेशियों का डेरा लगा रहता है. छत से पानी टपकता रहता है. भवन की मरम्मत को लेकर युवाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और जल्द से जल्द सामुदायिक भवन की मरम्मत की मांग की है.

Last Updated : Oct 14, 2019, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details