बीजापुर: जिला मुख्यालय में बना सामुदायिक भवन बदहाली के कगार पर पहुंच चुका है. इस भवन में मवेशियों का डेरा लगा रहता है. दरवाजे,खिड़कियां टूटी हुई है. इस भवन की मरम्मत को लेकर गांव के युवाओं ने आवाज उठाई है. युवाओं ने जिले के कलेक्टर से इस भवन की मरम्मत कराने की मांग की है.
सरकारी और निजी कार्यक्रमों में काम आने वाला भवन जर्जर हो चुका है. सरकारी कार्यक्रम की बैठक हो या किसी प्रकार का निजी कार्यक्रम ये भवन काम में आता रहा है. लेकिन आज भवन की हालत गौशाला से कम नहीं है.