छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मरवाही उपचुनाव: सरकार पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप, पुतला फूंका - बीजापुर में कांग्रेस का पुतला फूंका

कांग्रेस सरकार के खिलाफ युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के सदस्यों ने प्रदर्शन करते हुए बीजापुर के अंबेडकर चौक पर पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया.

youth janata congress chhattisgarh J burnt effigy against congress government in bijapur
सरकार पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप

By

Published : Oct 21, 2020, 7:02 AM IST

बीजापुर:जिला मुख्यालय में अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के पास युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के कार्यकर्ताओं ने डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक में विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन मरवाही उपचुनाव में जेसीसीजे प्रत्याशी अमित जोगी और ऋचा जोगी के नामांकन पत्र को रद्द करने को लेकर था.

सरकार पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप

'मरवाही में जीत के लिए हथकंडे अपना रही कांग्रेस सरकार'

उन्होंने कहा कि 2013 के विधानसभा चुनाव में अमित जोगी को प्रत्याशी बनाया गया जिसमें उन्होंने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की. अब जब मरवाही उपचुनाव होना है यही कांग्रेस की सरकार नये-नये हथकंडे अपना कर जोगी परिवार को जाति प्रमाण पत्र के नाम पर मरवाही उपचुनाव लड़ने से रोक रही हैं. युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के सदस्यों ने सीएम भूपेश बघेल पर तानाशाह रवैया अपनाने का आरोप लगाया. युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सदस्य यहीं नहीं रुके और 2013 के एसटी, एससी एक्ट में राज्य के संवैधानिक प्रमुख राज्यपाल को बिना विश्वास में लिए ही संसोधन करने का भी आरोप लगाया.

कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के सदस्यों ने सरकार के दबाव में अलोकतांत्रिक तरीके से नामांकन पत्र निरस्त करने का आरोप लगाया.पार्टी जिला अध्यक्ष चन्द्रैया सकनी ने कहा कि अजीत जोगी जी जब तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में थे, तब तक उन्हें कांग्रेस पार्टी ने आदिवासी विभाग के कई उच्च पदों में रखकर आदिवासियों को साधने का काम किया. जब राज्य अलग हुआ तब राज्य के आदिवासी मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें जिम्मेदारी दी गई. अजीत जोगी जी को अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट मरवाही के लिए कांग्रेस ने हमेशा प्रत्याशी के रूप में घोषित किया.

राजभवन-सरकार में टकराव! : राज्यपाल के फाइल लौटाने पर बोले सीएम, 'सत्र बुलाने से नहीं रोक सकतीं राज्यपाल'

बदलापुर की राजनीति करने का आरोप

जिला अध्यक्ष चन्द्रैया सकनी ने कहा कि राज्य में सुशासन की बजाय बदलापुर की राजनीति हावी होती जा रहा है. मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस सरकार विजय पाने के लिए जो हथकंडे अपना रही है ये पूरा छत्तीसगढ़ देख रहा है. वक्त और समय के साथ जनता जबाब भी देगी.

प्रदर्शन के दौरान सुधाकर के.जी.युवा जिला अध्यक्ष, रोशन झाड़ी युवा विधानसभा अध्यक्ष, जेसीसीजे नेत्री जमुना सकनी, सलमैया अंगनपल्ली, रामचन्द्रम एरोला, सुनीता तिवारी, गुड्डू कोरसा, शेखर अंगनपल्ली, गुण्डी तेलम, बालकिशन बजाज, अंजू कुड़ियम, गुड्डू मोड़ियाम, चन्देश माडवी, दिनेश तेलाम, लालू, सोनू आदि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details