बीजापुर: छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर पर बसे बीजापुर जिले के आवापल्ली में युवा कांग्रेस ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया था. कार्यक्रम में पहली बार जिले के अंतिम छोर में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने शिरकत कर युवाओं में जोश भरा. युवा कांग्रेस के शीर्ष नेतृव ने आवापल्ली पहुंचकर युवाओ को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
युवा कांग्रेसियों की तारीफ
राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी एकता ठाकुर ने युवा कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस विषम परिस्थितियों में हम सबको एक साथ देश के युवाओं के साथ खड़े रहकर उनकी आवाज को बुलंद करने का काम करना है. क्षेत्रीय विधायक ने युवा कांग्रेसियों से मेहनत करने की बात करते हुए उनकी तारीफ भी की. अपने उद्बोधन में उन्होंने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से कहा कि जब देश में मोदी सरकार ने लॉकडाउन लगाया था. तब उस वक्त इन्हीं युवा कांग्रेसी अपनी जान की परवाह किए बिना उन तमाम गरीब शोषित की मदद करने में लगे थे.