छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: तेलंगाना से लौट रहे मजदूरों को तहसीलदार ने रोका - बीजापुर मजदूर

लॉकडाउन के चलते मजदूरों की आवाजाही लगातार जारी है. मंगलवार को भी कुछ मजदूर तेलंगाना से वापस लौट रहे थे. जिन्हें रोक लिया गया.

Workers returning from Telangana
तेलंगाना से लौटे मजदूर

By

Published : Apr 28, 2020, 6:48 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 2:30 AM IST

बीजापुर: लॉकडाउन के बाद तेलंगाना और महाराष्ट्र में फंसे मजदूरों की वापसी अब भी जारी है. बीजापुर जिले के बॉर्डर तिमेड़ से मजदूरों के आने की सूचना मिलते ही जनपद सदस्य सुनील गुरला ने तहसीलदार और खाद्य अधिकारी को इससे अवगत कराया. जिसके बाद 15 मजदूरों को शिविर के पास रोक लिया गया.

तेलंगाना से लौटे मजदूर

मजदूरों का स्वास्थ्य परिक्षण कराने के बाद सभी के खाने-पीने की व्यवस्था की गई. जिसके बाद मजदूरों को आइसोलेशन में रखा गया है. बताया जा रहा है कि किसी कंपनी में ये 15 मजदूर काम कर रहे थे. जो लॉकडाउन के बाद अपने घर लौट रहे थे.

मिर्ची तोड़ने गए थे मजदूर

बता दें कि ये मजदूर मिर्ची तोड़ने आंध्र प्रदेश गए हुए थे. लॉकडाउन लगने की वजह से सभी मजदूर वहां फंस गए. अब लॉकडाउन को लगभग एक महीने बीतने के बाद ये मजदूर पैदल ही अपने घर जाने के लिए निकल गए.

Last Updated : Apr 29, 2020, 2:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details