बीजापुर: COVID-19 से बचाव के लिए जिले में हर संभव कोशिश की जा रही है. लॉकडाउन पूरी तरफ से सफल नजर आ रहा है. वहीं अंदरूनी गांवों में भी ग्रामीण कोरोना को लेकर पूरी सतर्कता बरत रहे हैं और शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को कोरोना वायरस बचाव के लिए संदेश दे रहे हैं.
बीजापुरः आइसोलेट किए जा रहे हैं तेलंगाना-महाराष्ट्र सीमा से पहुंच रहे मजदूर - कोरोना वायरस से बचाव
बीजापुर जिले में लॉकडाउन-2 का पालन बहुत अच्छे से किया जा रहा है. वहीं तेलंगाना और महाराष्ट्र के बॉर्डर से आए मजदूर को पूरी व्यवस्था के साथ आइसोलेशन में रखा जा रहा है और समय-समय भोजन पानी की सुविधा दी जा रही है.
![बीजापुरः आइसोलेट किए जा रहे हैं तेलंगाना-महाराष्ट्र सीमा से पहुंच रहे मजदूर Telangana-Maharashtra border workers isolate in bijapur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6955653-224-6955653-1587964555856.jpg)
मजदूरों को किया जा रहा आइसोलेट
आइसोलेट किए जा रहे हैं तेलंगाना-महाराष्ट्र सीमा से पहुंच रहे मजदूर
तेलंगाना और महाराष्ट्र के बॉर्डर को पूरे तरीके से सील कर दिया गया है और जो मजदूर आ रहे हैं, उन्हें आइसोलेशन में पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ रखा जा रहा है और समय-समय पर उनको भोजन की व्यवस्था भी कराई जा रही है.
बता दें, बीजापुर जिले में लॉकडाउन पूरी तरह से सफल माना जा रहा है.
Last Updated : Apr 27, 2020, 1:28 PM IST