छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना की आड़ में मजदूरों का हो रहा शोषण, सोशल डिस्टेंस का भी उड़ाया जा रहा है मजाक - Workers are being exploited in bijapur

भोपालपटनम तहसील में मनरेगा के तहत मजदूरों से काम करवाने के साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन न करते हुए मजदूरों से कार्य कराकर उनकी जान को जोखिम में डाला जा रहा है.

Workers are being exploited in bijapur
कोरोना की आड़ में मजदूरों का हो रहा शोषण

By

Published : Apr 15, 2020, 5:29 PM IST

Updated : Apr 16, 2020, 1:00 AM IST

बीजापुर:कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए जहां देशभर में लॉकडाउन है, वहीं दूसरी ओर भोपालपटनम तहसील में मनरेगा के तहत मजदूरों से काम करवाया जा रहा है. साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन न करते हुए मजदूरों से कार्य कराकर उनकी जान को जोखिम में डाला जा रहा है.

बीजेपी के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास राव मुदलियार ने स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाया है कि, भोपालपटनम तहसील के वर्दली, दममुर, सकनपल्ली ग्रामों में मनरेगा के तहत मजदूरों से काम करवाया जा रहा है. वहीं कुछ जगहों में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का मजाक उड़ाते हुए मजदूरों को भीड़ में झोंक दिया जा रहा है. राज्य और केंद्र सरकार लॉकडाउन को लेकर सख्ती बरत रही है, वही जिले के अधिकारी खुद नियमों का उलंघन कर रहे हैं.

कोरोना की आड़ में मजदूरों का हो रहा शोषण

नहीं हो रहा लॉकडाउन का पालन

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर से मांग की है कि, जिले में मनरेगा के तहत कराए जा रहे काम में लॉडाउन के नियम का पालन नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई करें, ताकि लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन हो सके.

Last Updated : Apr 16, 2020, 1:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details