छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलगढ़ में महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन - बीजापुर में क्रिकेट

पहली बार बीजापुर जिले में महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. टूर्नामेंट में 6-6 ओवर का नॉक आउट मैच होगा. वहीं फाइनल मैच 8-8 ओवर का होगा. टूर्नामेंट का आयोजन अभिव्यक्ति कार्यक्रम के तहत पुलिस विभाग करवा रही है. महिला क्रिकेट टूर्नामेंट से जिले की महिलाएं काफी खुश हैं. यह टूर्नामेंट क्रिकेट लवर्स के लिए काफी रोचक रहेगा.

Women's cricket tournament
महिला क्रिकेट टूर्नामेंट

By

Published : Mar 13, 2021, 4:51 PM IST

बीजापुर: जिले में पहली बार महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें आठ टीमें हिस्सा ले रही है. टूर्नामेंट में 6-6 ओवर के नॉक आउट मैच खेले जाएंगे.वहीं फाइनल मैच 8-8 ओवर का होगा. अभिव्यक्ति महिला क्रिकेट कप का आयोजन पुलिस विभाग ने करवाया है. महिला क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों, क्रिकेट प्रेमियों और जिले के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

महिला क्रिकेट टूर्नामेंट

6-6 ओवर का नॉक आउट मैच

जिले में अभिव्यक्ति कार्यक्रम के तहत 13 मार्च को महिला क्रिकेट कप-2021 का आयोजन जिला पुलिस बीजापुर की ओर से किया जा रहा है. टूर्नामेंट में नॉक आउट मैच 6-6 ओवर के खेले जाएंगे. मैच में दो ओवर की लिमिट होगी. कोई भी एक बॉलर दो ओवर गेंदबाजी कर सकेगा.

8-8 ओवर का होगा फाइनल मैच

टूर्नामेंट में फाइनल मैच आठ-आठ ओवर का होगा. मैच में तीन ओवर का सर्किल होगा जिसमें तीन बॉलर 2-2 ओवर डाल सकेंगे. हर एक मैच के लिए मैन ऑफ द मैच होगा. इसके अलावा बेस्ट फील्डर, मैन ऑफ द सीरीज, विजेता और उप विजेता को कप दिया जाएगा.

कार्यक्रम का शुभारंभ मिनी स्टेडियम बीजापुर में दोपहर तीन बजे से किया जाएगा. बीजापुर जिले में पहली बार महिलाओं के क्रिकेट टूर्नामेंट को देखकर ना सिर्फ बीजापुर के लोग, बल्कि जिले में ब्लॉक की सभी महिलाएं काफी खुश हैं. वहीं इस क्रिकेट टूर्नामेंट को देखने के लिए गांव-गांव की महिलाएं भी पहुंच रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details