बीजापुर:इस बार कोरोना संकट ने सारे त्योहारों की रौनक छीन ली. छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच 3 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर के भैरमगढ़ में 5 महिला स्वसहायता समूह की महिलाएं रक्षाबंधन के लिए राखियां बना रही है. यहां महिलाएं बांस और ताड़ की लकड़ियों का इस्तेमाल कर राखियां बना रही है.
महिलाओं ने बताया कि वे रोजाना 120 से 150 राखियां बनाती हैं. वे कहती हैं कि इस बार त्योहारों पर भी कोरोना का असर पड़ा है. छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले में लॉकडाउन के चलते सारा बाजार बंद रहा है. वहीं ग्रामीण भी इससे डरे हुए हैं इसलिए घरों में ही रह रहे हैं.
प्रदेश के कई हिस्सों में गोबर और बांस से बनाई गई राखियां
बता दें कि प्रदेश में दो-तीन महीनों से लगातार कई जिलों में लोग हाथों से राखी बनाने की पहल कर रहे हैं. इस बार प्रदेश में गोबर और बांस की हाथ से बनी राखियों ने काफी सुर्खियां बटोरी. लोगों ने इस पहल को पसंद भी किया.