बीजापुरःआज से 2 दिन बाद ही भाई और बहनों की पवित्र प्रेम का वार्षिक पर्व रक्षाबंधन का त्यौहार है. बाजारों में रंग-बिरंगी राखियां सज उठी हैं. पर्व को और अधिक आकर्षक तथा यादगार बनाने की दिशा में नई कारीगरी की राखियां बाजारों में उतार दी गई हैं. त्योहार की महत्ता को देखते हुए बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लाक अंतर्गत कार्रमरका और बेलचर में सहायता समूह की महिलाएं बांस और ताड़ की राखियां बना रही हैं, जो काफी आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. इन राखियों के निर्माण में मोती, ऊन रत्न और आकर्षक धागों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
बीजापुर में राखी बनाने का कार्य कोई काॅरपोरेट नहीं बल्कि भैरमगढ़ ब्लॉक के एक 12 महिला सदस्यों का स्व-सहायता समूह कर रहा है. ये राखियां महिलाएं तैयार कर रही हैं. आजीविका मिशन बिहान के तहत यह पूरा कार्य वृहद स्तर पर चल रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि इन राखियों का बाजारों में ज्यादा डिमांड है. बिहान मार्ट की ओर से इसे ज्यादा से ज्यादा प्रचारित और प्रसारित किया जा रहा है.