बीजापुर:इशुलनार और पुन्नुर के जंगल में हुई पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पुलिस ने 1 महिला नक्सली को मार गिराया है. मौके से एक 12 बोर की बंदूक, कारतूस, डेटोनेटर, विस्फोटक, रेडियो और अन्य सामग्री बरामद किया गया है.
जिले में लगातार पुलिस सर्चिंग से नक्सली बैकफुट पर हैं. जिले में आए दिन पुलिस को सफलता मिल रही है. बस्तर रेंज में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा और पुलिस की संयुक्त टीम थाना गंगालूर-बीजापुर क्षेत्र के मुनगा, बोडला पुसनार, पुन्नुर और इशुलनार की ओर अभियान पर निकली थी. जहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक महिला नक्सली को मार गिराया गया.
इससे पहले भी दंतेवाड़ा में अरनपुर थाना क्षेत्र के मिर्चिपारा में मंगलवार की सुबह सुरक्षाबलों के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी.जिसमें जवाबी कार्रवाई में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग खड़े हुए. इस मुठभेड़ में 2 जवानों को मामूली चोटें आई है. सर्चिंग के दौरान पुलिस ने मौके से नक्सल सामग्री बरामद किया था.