बीजापुर :नक्सलियों द्वारा शुक्रवार को अगवा किये गए इंजीनियर की पत्नी ने (wife pleading for release of kidnapped engineer husband in bijapur) नक्सलियों से अपने पति की रिहाई की अपील की है. अपील में इंजीनियर की पत्नी ने कहा है कि "मेरे पति रोजी-रोटी के लिए बस्तर आए हैं. उन्हें उनके काम करने वाली जगह से कुछ लोग लेकर चले गये हैं. आप सभी से अपील करती हूं कि उनकी रिहाई कर दी जाए. मेरे दो छोटी-छोटी बेटियां हैं. मेरे पति इंजीनियर हैं. मैं इंजीनियर की पत्नी सोनाली पवार होशंगाबाद से अपील कर रही हूं."
बता दें कि बीजापुर के इंद्रावती नदी पर बन रहे पुल पर ठेकेदार अंकित गर्ग कार्य कर रहे थे. कार्यों का जायजा लेने ठेकेदार के एक इंजीनियर वहां पहुंचे थे. उसी दौरान नक्सलियों ने उन्हें अगवा कर लिया था. गौरतलब है कि बीते पांच महीने में इस इंजीनियर समेत यह तीसरा मामला है जिसमें इंजीनियर को अगवा किया गया है. इनमें से दो को नक्सलियों ने इंजीनियर के परिवार और मीडिया की अपील के बाद रिहा कर दिया था.
पत्नी और मीडियाकर्मियों की अपील के बाद बीजापुर में नक्सलियों ने सब इंजीनियर को रिहा किया