छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: पति की मारपीट से पत्नी की मौत का आरोप, अस्पताल ने कोरोना को बताया वजह - News related to Bijapur woman death

जिले के तोयनार गांव में एक शिक्षक पर अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी की हत्या का आरोप है. दरअसल आरोपी ने पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट की थी, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दूसरी ओर परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन महिला की मौत कोरोना के कारण होना बता रहा है, जो सरासर गलत है और वे इसका विरोध करते हैं.

wife-dies-due-to-husband-fight-in-bijapur-after-death-found-corona-positive
पति की मारपीट से पत्नी की मौत का आरोप

By

Published : Oct 19, 2020, 1:54 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 2:11 PM IST

बीजापुर:जिले के तोयनार गांव में एक शिक्षक पर अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी की हत्या का आरोप है. दरअसल आरोपी ने पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट की थी, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना 12 अक्टूबर की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक अवैध संबंध को लेकर पति अपनी पत्नी पर शक करता था और उसके साथ मारपीट करता था. 12 अक्टूबर को भी विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी शिक्षक ने बेरहमी से पत्नी की पिटाई शुरू कर दी. जिसके बाद पत्नी बेहोश होकर नीचे गिर गई. कुछ देर बाद जब उसे होश आया, तो वो कोटवार सड़वल पागे के घर पहुंची और खुद को पति से बचाने की बात कही. इसके बाद कोटवार ने शिक्षक को समझाया और मारपीट करने से मना भी किया, लेकिन शिक्षक ने कोटवार की बातों को अनसुना कर दिया.

मृतका

ग्रामीणों के मुताबिक, शिक्षक की मार से उसकी पत्नी को बहुत ज्यादा रक्तस्राव हुआ. इसके बाद भी शिक्षक ने उसे अस्पताल ले जाने के बजाय 3 दिनों तक अपने घर में ही बंद रखा. वहीं स्थिति गंभीर होने पर महिला को 15 अक्टूबर को बीजापुर जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को देखते हुए उसे जगदलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान 16 अक्टूबर को महिला की मौत हो गई.

पति की मारपीट से पत्नी की मौत का आरोप

परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाया आरोप

वहीं दूसरी ओर परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन महिला की मौत कोरोना के कारण होना बता रहा है, जिसका वे विरोध करते हैं. महिला के परिजनों का कहना है कि जब बीजापुर में कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आया था, तो एक दिन में ही रिपोर्ट पॉजिटिव कैसे हो सकता है. मामले की गंभीरता को देखते हुए परिजनों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उनकी बेटी की मौत कोरोना से नहीं बल्कि मारपीट के कारण हुई है.

पति की मारपीट से पत्नी की मौत का आरोप

पढ़ें:अवैध संबंध के शक में पति बना हैवान, पत्नी को उतारा मौत के घाट

इस मामले में पड़ोसियों ने भी गवाही दी है. पड़ोसियों ने पति को ही मौत का जिम्मेदार बताया है. मृतका के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजापुर में उनकी बेटी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन दूसरे ही दिन मौत होने के बाद उनकी बेटी की रिपोर्ट को पॉजिटिव बताकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है. मृतका के पिता का आरोप है कि उनके दामाद इस मामले को षड्यंत्रपूर्वक दबाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.

मृतका के पिता ने दामाद पर लगाया आरोप

मृतका के पिता ने बताया कि पति से प्रताड़ित होकर उनकी बेटी एक महीने मायके में भी गुजार चुकी है, जिसे थाने में बुलाकर समझाइश देकर छोड़ा गया था. उस समय दामाद ने कहा था कि वो अपनी पत्नी को अच्छे से रखेगा, लेकिन एक महीने बाद फिर मारपीट करना शुरू हो गया.

परिजनों ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

अपनी बेटी की मौत से दुखी परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए शिक्षक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं की गई है. परिजनों ने मांग की है कि उनकी बेटी के शव का पोस्टमॉर्टम किया जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके.

Last Updated : Oct 19, 2020, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details