बीजापुर : नक्सलियों के खिलाफ जिला पुलिस बल और CRPF की संयुक्त टीम को एक और बड़ी सफलता हासिल हुई है. टीम ने एक स्थायी नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, जवान उसूर थाना क्षेत्र के भूसापुर में सर्चिंग के लिए निकले थे, इसी दौरान जवानों ने सूचना के आधार पर घने जंगलों से स्थायी वारंटी नक्सली सोमडू को गिरफ्तार किया.