छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: एरिया डोमिनेशन के दौरान एक वारंटी नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर में जवानों के एरिया डोमिनेशन के दौरान एक वारंटी नक्सली गिरफ्तार हुआ.

warranty naxalite arrested during supremacy in bijapur
नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Feb 28, 2020, 10:00 AM IST

बीजापुर:जवानों का टीम एरिया डोमिनेशन पर निकली थी. इस दौरान टीम बरदेला, टुंगाली और गदामली होते हुए निकली. जहां पटेलपारा गदामली में नक्सली अपराध में फरार स्थाई वारंटी अवलम सुक्कु को जवानों ने धरदबोचा.

वारंटी नक्सली

पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जांगला थाना में अपराध पंजीपद्ध है. जांगला थाना में कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details