बीजापुर:कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. भैरमगढ़ से स्वास्थ्य विभाग का अमला 14 किलोमीटर पैदल चल कर अबूझमाड़ के सतवा और बेलनार गांव पहुंचा. यहांं स्वास्थ्यकर्मियों ने ग्रामीणों को कोरोना से बचाव संबंधित जानकारी दी. अबूझमाड़ सघन वनांचल और नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. लिहाजा यहां आवागमन के लिए पर्याप्त सुविधा भी नहीं है.
14 किलोमीटर पैदल चल नक्सलगढ़ में पहुंचे देवदूत, लोगों को कर रहे जागरूक - आदिवासी क्षेत्रों में कोरोना की जानकारी
अबूझमाड़ सघन वनांचल और नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. स्वास्थ्य विभाग का अमला 14 किलोमीटर पैदल चल कर ग्रामीणों को कोरोना से बचाव संबंधित जानकारी दे रहा है.
भैरमगढ़ बीएमओ के नेतृत्व में 10 स्वास्थ्यकर्मियों का दल इंद्रावती नदी पार कर यहां तक पहुंचा था. स्वास्थ्यकर्मियों के दल ने आदिवासी ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के साथ साथ सतर्क रहने और घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है.
स्वास्थ्यकर्मियों ने 200 से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया. यह इलाका नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. प्रशासन लगातार ग्रामीण इलाकों में पकड़ बनाए हुए है. ताकि इस महामारी को यहां पहुंचने से रोका जा सके. लगातार ऐसे दुर्गम इलाकों में स्वास्थ्यकर्मी अपना फर्ज निभा रहे हैं ताकि लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके.
TAGGED:
Bijapur Health workers