बीजापुर:नगर पंचायत भैरमगढ़ और नगर पंचायत भोपालपटनम में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो गया. इस दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. इन दोनों स्थानीय नगरीय निकाय के निर्वाचन के लिए मतदाताओं में खूब उत्साह दिखा. उक्त दोनों नगर पंचायत में कुल 80.61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.
यह भी पढ़ें:chhattisgarh municipal election 2021 : 15 निकायों में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न, प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 23 को
बस्तर में हुई बंपर बोटिंग
बीजापुर के भैरमगढ़, भोपालपटनम और सुकमा के कोंटा में 80 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ. सबसे ज्यादा वोटिंग कांकेर के नरहरपुर में हुई. यहां कुल 87.64 फीसदी मतदान हुआ. भोपालपटनम में 84.36, भैरमगढ़ में 78.65 और कोंटा में 82.91 प्रतिशत वोटिंग हुई.
बस्तर में वोटिंग का ब्यौरा
- नरहरपुर में 87.64 प्रतिशत
- कोंटा में 82.91 प्रतिशत
- भैरमगढ़ में 78.65 प्रतिशत
- भोपालपटनम में 84.63 प्रतिशत
सुबह 8 बजे से 5 बजे तक हुई वोटिंग
यहां सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई थी. मतदान में बढ़ चढ़कर लोगों ने हिस्सा लिया. नक्सलगढ़ में जनता ने मतदान की शक्ति का परिचय दिया. उन्होने बता दिया की बुलेट से ज्यादा ताकत बैलेट की होती है.
वोटिंग के लिए सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
कलेक्टर और एसपी ने भोपालपटनम में स्ट्रांग रुम सह मतगणना केन्द्र का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए. इस दौरान निर्वाचन संपन्न कराने के लिए मतदान दलों सहित सुरक्षा बल के अधिकारी मुस्तैद दिखे.