छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन - बीजापुर में वालीबॉल प्रतियोगिता

सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत पुलिस बल ने मद्देड़ में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस मुकाबले में भद्राकाली की टीम ने मद्देड़ को तीन सेटों में हराकर विजेता का इनाम और कप अपने नाम किया.

वॉलीबॉल खेलते खिलाड़ी
वॉलीबॉल खेलते खिलाड़ी

By

Published : Jan 3, 2020, 11:56 AM IST

Updated : Jan 3, 2020, 1:07 PM IST

बीजापुर: मद्देड़ में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत पुलिस बल ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रतियोगिता में भोपालपटनम ब्लॉक के कुल 28 टीमों ने भाग लिया. पहला मौच कोनागुड़ा और मुत्तापुर के बीच खेला गया. इसमें कोनागुड़ा की टीम ने बाजी मारी.

वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

इस मुकाबले में भद्राकाली की टीम ने मद्देड़ को तीन सेटों में हराकर विजेता का इनाम और कप अपने नाम किया. विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में 10 हजार एक रुपये नकद राशि दी गई. वहीं उप विजेता मद्देड़ की टीम को 5 हजार नकद और कप से पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा बेस्ट सर्विसर, बेस्ट डिफेन्डर, बेस्ट ब्लॉकर को भी पुरस्कृत किया गया.

वालीबॉल खेलते खिलाड़ी

28 टीमों को बांटा गया वालीबॉल
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले सभी रेफरी को पुलिस अधीक्षक के हाथों प्रतीक चिन्ह भेंट की गई. फाइनल मैच के दौरान ग्राम धनगोल के नर्तक दल की ओर से मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी गई. पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने नर्तक दल को उत्साहवर्धन के लिए नकद राशि से पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता में शामिल सभी 28 टीमों को वॉलीबॉल और नेट दिया गया.

Last Updated : Jan 3, 2020, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details