छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार ने बढ़ाया जवानों का हौसला - बीजापुर में नक्सली

वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार बीजापुर के दो दिवसीय दौरे पर रहे. इन दो दिनों में उन्होंने जवानों और अधिकारियों के साथ समय बिताया और नक्सल मोर्चे पर उनका हौसला बढ़ाया.

Senior security adviser K Vijay Kumar
के विजय कुमार

By

Published : Dec 27, 2020, 3:22 PM IST

Updated : Dec 27, 2020, 4:08 PM IST

बीजापुर:वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के.विजय कुमार ने बीजापुर के धुर नक्सल प्रभावित इलाके पामेड़ समेत दो गांव का दौरा किया. दो दिवसीय दौरा खत्म करके के विजय कुमार दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने पामेड़ थाना क्षेत्र के धर्मारम गांव जाकर नदी पर बन रहे पुल का निरीक्षण किया. उन्होंने जवानों और अधिकारियों के साथ दिन बिताया और उनका हौसला बढ़ाया.

इसके बाद के विजय कुमार बासागुड़ा थाना पहुंचे, वहां तैनात पुलिस, कोबरा और सीआरपीएफ के जवानों और अधिकारियों से हुए रूबरू हुए और बैठक ली.

पढ़ें-के विजय कुमार ने थपथपाई पुलिस और सुरक्षाबलों की पीठ, कहा- 'बस्तर में विकास प्राथमिकता'

के. विजय कुमार बीजापुर में विश्राम कर दिल्ली के लिए रवानगी ली. केंद्रीय सलाहकार के. विजय कुमार के इस दौरे के दौरान नक्सल ऑपरेशन डीजी अशोक जुनेजा, सीआरपीएफ के आईजी, डीआईजी, बस्तर आईजी सुंदरराज पी और पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप मौजूद रहे.

'विकास के काम गांव-गांव तक पहुंचे'

पुल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि ये पुल लंबे समय से पूरा नहीं हो सका है. जल्द से जल्द इसे पूरा कराया जाए. हमारा उद्देश्य सुरक्षा और विकास को साथ-साथ ले जाने का है. हमारा मुद्दा भी यही है और उद्देश्य भी है. हमारे जवानों और डेवलपमेंट फोर्स के बीच समन्वय कैसा है, इसका जायजा लेने वे यहां पहुंचे है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों का एक ही उद्देश्य है कि विकास के काम गांव-गांव तक पहुंचे.

Last Updated : Dec 27, 2020, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details