बीजापुर : जिले की कई ग्राम पंचायतों में आज भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. लेकिन समय के साथ-साथ सरकार और जिला प्रशासन ऐसे गांवों का पता लगाकर, सुविधाएं मुहैया करवा रहा है. जिला प्रशासन और ग्रामीणों के बीच संपर्क में दूरी बाधा बनती है.जिसके कारण ग्रामीणों को जिला एवं ब्लॉक मुख्यालय तक अपनी मांगों और समस्याओं से अवगत कराने में कठिनाई होती है. इन्हीं सब कारणों से जिला प्रशासन उन पंचायतों में शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए.
Bijapur News : नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के गांवों को मिली बुनियादी सुविधाएं - जनसंपर्क विभाग
बीजापुर जिले के सुदूर क्षेत्र नक्सल प्रभावित इलाके भैरमगढ़ ब्लॉक में समस्या समाधान शिविर लगाया गया. जिसमें सुदूर 5 पंचायतें ग्राम पंचायत कोसलनार एक, कोसलनार-2, मंगनार, तुसावल और बेंगलुर के करीब 41 गांवों के ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं की सौगात मिली.इस दौरान क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा सहित जिला प्रशासन की पूरी टीम मौजूद थी.
विभागों को समस्याएं सुलझाने के निर्देश : कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्र, आश्रम, छात्रावास सहित अन्य विभागीय कार्यो की जानकारी ग्रामीणों से ली. सभी विभागों के मैदानी अमलों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. ग्रामीणों के आवेदन में ज्यादातर वन अधिकार पत्र, हैंण्डपंप, सिचाई, बिजली की मांग की गई है. जिसके बाद कलेक्टर ने पात्र कृषकों को वन अधिकार पत्र देने और आवेदन का परीक्षण करने के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं.
- WhatsApp news feature: व्हाट्सएप की यूजर प्राइवेसी सुरक्षा हुई मजबूत, जुकरबर्ग ने लॉन्च किया नया फीचर
- World Telecommunication Day 2023: एक ऐसा घर जहां अभी भी काम करता है 135 साल पुराना टेलीफोन
- story of success : बस्तर की बेटी बनीं डीएसपी, सीजीपीएससी में हासिल किया टॉप रैंक
हितग्राहियों को दिया गया लाभ : इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं से जुड़े स्टॉल लगाए. वहीं जनसंपर्क विभाग ने छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं की जानकारी से संबंधित प्रचार सामग्री लोगों को मुहैया करा रही है. इसके अलावा कई चीजें हितग्राहियों को बांटे जा रहे हैं.