बीजापुर :नगर पालिका में चुनाव को लेकर हमागहमी मची हुई है. सभी पार्टियां जीत के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं, लेकिन विकास की बात की जाए तो वार्डवासी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी परेशान होते दिखते हैं.
नगर पालिका में सबसे बड़ा वार्ड शांति नगर को माना जाता है, नक्सल पीड़ितों से बसे शांति नगर वार्ड में समस्याओं का कमी नहीं है. यहां पानी और सड़क की समस्याओं से वार्डवासी खासे परेशान रहते हैं. साथ ही इस वार्ड में अपने आपको सुरक्षित भी महसूस नहीं करते हैं.