बीजापुर: जिले के मिरतुर गांव के ग्रमीणों ने तेंदूपत्ता के नकद भुगतान के संबंध में ज्ञापन सौंपा है. बीजापुर विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी से बात कर अपनी मांग रखी और इस संबंध में उन्हें ज्ञापन सौंपा हैं.
ग्रामीणों को भी कोरोना वायरस का भय है. उनका मानना है कि तेंदूपत्ता के संग्रहण का भुगतान लेने बैंको तक जाना होगा और वहां पर लाइन में भी लगना पड़ेगा. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं हो पाएगा और बैंको में भीड़ जमा हो जाएगी. इस वजह से संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा. इसलिए पूरे बीजापुर जिले के ग्रामीणों की मांग है कि तेंदूपत्ता संग्रहण का नकद भुगतान किया जाना चाहिए.
जल्द निराकरण करने का दिया भरोसा
बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि प्रशासन और सरकार से बात कर इस समस्या का निराकरण कराएंगे.