छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सिलगेर में पुलिस कैंप पर हमला: ग्रामीणों ने 3 से ज्यादा लोगों के मारे जाने का दावा किया - बीजापुर में पुलिस कैंप का विरोध

बीजापुर के सिलगेर में हुई घटना के बाद ग्रामीणों का कहना है कि उनके साथ नक्सली नहीं थे. फायरिंग में 9 लोगों के मारे जाने का दावा भी ग्रामीणों ने किया है. हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

villagers-have-made-serious-allegations-against-police-for-attack-on-police-camp-in-bijapur
पुलिस कैंप का विरोध

By

Published : May 18, 2021, 10:02 AM IST

Updated : May 18, 2021, 11:45 AM IST

बीजापुर: जिले से लगे सिलगेर में पुलिस कैंप पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि नक्सली ग्रामीणों की आड़ लेकर कैंप का विरोध कर रहे हैं. नक्सली यहां कैंप स्थापित नहीं होने देना चाहते. इस विरोध में सोमवार को क्रॉस फायरिंग में 3 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की फायरिंग में 9 लोग मारे गए हैं और 15 से ज्यादा लोग घायल हैं. हालांकि इसकी अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

पुलिस कैंप का विरोध

बीजापुर के सिलगेर कैंप पर ग्रामीणों की आड़ में नक्सलियों ने किया हमला, जांच जारी: आईजी

ग्रामीणों का कहना है कि 12 तारीख से शुरू हुए पुलिस कैंप का वे विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि फायरिंग में 9 लोगों की मौत हो गई. मृतकों का शव भी नहीं लेने दिया गया. ग्रामीणों ने कहा कि मारे गए लोग नक्सली नहीं हैं और न ही इस प्रदर्शन में नक्सली थे. ग्रामीणों ने बताया कि वे हजारों की संख्या में पुलिस कैंप का विरोध करने पहुंचे थे.

बीजापुर में पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 लोगों की मौत: बस्तर IG

बस्तर आईजी ने बताया कि सिलगेर कैंप बासागुड़ा से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. सिलगेर में जवानों के लिए नए कैंप की स्थापना की गई है, क्योंकि ये इलाका नक्सलियों से घिरा हुआ है. सोमवार को कैंप पर कुछ नक्सलियों ने हमला किया. जिसके जवाब में जवानों ने भी गोलीबारी की. आईजी ने कहा कि ये नक्सल प्रभावित इलाका है, इसलिए नक्सली कैंप के विरोध में माहौल बनाया जा रहा है.

Last Updated : May 18, 2021, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details