बीजापुर : जिले के मद्देड़ पंचायत में वर्षो से लोग बस स्टैंड की मांग कर रहे थे. यहां बस स्टैंड नहीं होने से लगभग 20 पंचायतों के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. ETV भारत ने लोगों की इस समस्या को समझते हुए इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिस पर संज्ञान लेते हुए क्षेत्र के विधायक विक्रम मंडावी ने इस प्रस्ताव को पास करवाते हुए इस क्षेत्र के ग्रामीणों को बस स्टैंड की सौगात दी है.
ETV भारत की पहल से ग्रामीणों को मिला बस स्टैंड - ETV bharat initiative in bijapur
ETV भारत की पहल से सालों से बस स्टैंड की मांग को लेकर भटक रहे ग्रामीणों को राहत मिली है. विधायक ने बस स्टैंड की सौगात ग्रामीणों को दी है और ETV भारत को धन्यवाद दिया है.
ग्रामीणों को मिला बस स्टैंड
ETV भारत से बातचीत के दौरान विधायक विक्रम मंडावी ने ग्रामीणों को इसके लिए बधाई दी है साथ ही ETV भारत को ग्रामीणों की समस्या को प्रशासन तक पहुंचाने के लिए धन्यवाद भी दिया है.
बता दें कि 40 लाख की लागत से बनने वाले बस स्टैंड का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही अस्पताल और गौठान का भी निर्माण किया जाएगा.
Last Updated : Nov 12, 2019, 10:59 PM IST