बीजापुर:जिले के अंतिम छोर भोपालपटनम और इंद्रावती नदी के तट पर बसे तीमेड में महाशिवरात्रि का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन यहां दो दिवसीय मेले का भी आयोजन किया जाता है. तीमेड में ये पर्व लगभग 35 वर्ष से मनाया जा रहा है.
महाशिवरात्रि पर दो दिवसीय मेले का आयोजन - ग्रामीण मना रहे महाशिवरात्रि
बीजापुर के तीमेड में महाशिवरात्रि का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. यहां इस अवसर पर दो दिवसीय मेले का आयोजन भी किया जाता है.
तीमेड में महाशिवरात्रि
शिवरात्रि के दिन बीजापुर जिले के अलावा महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लोग भी भगवान के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इंद्रावती नदी में स्नान करने के बाद लोग शिवलिंग पर जल अर्पण कर पूजा करते हैं. इस मंदिर की मान्यता है कि यहां नाग देवता शिवलिंग का दर्शन कर लौटे थे.
महाशिवरात्रि के दिन दोपहर में शिव-पार्वती के विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इसमें आसपास के 25 पंचायतों के ग्रामीण शामिल होते हैं.
Last Updated : Feb 20, 2020, 7:28 PM IST