बीजापुर:भोपालपट्नम के तिमेड गांव पर बना इंद्रावती पुल सुरक्षा की दृष्टि से ग्रामीणों ने सील कर दिया है. यह पुल छत्तीसगढ़ को महाराष्ट्र और तेलंगाना को जोड़ता है, जिसे कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते गांव वालों ने अस्थायी रूप से बंद कर दिया है.
कोरोना अलर्ट: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर ग्रामीणों ने की नाकेबंदी - इंद्रावती पुल पर ग्रामीणों की नाकाबंदी
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ को महाराष्ट्र और तेलंगाना को जोड़ने वाले मार्ग पर ग्रमीणों ने नाकेबंदी कर दी है. यहां किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने पर पाबंदी लगा दी गई है.
![कोरोना अलर्ट: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर ग्रामीणों ने की नाकेबंदी villagers-blockade-on-chhattisgarh-maharashtra-border-in-bijapur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6593962-326-6593962-1585568672341.jpg)
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर ग्रामीणों ने की नाकेबंदी
इस मुहिम में शासन-प्रशासन भी ग्रामीणों को सहयोग दे रही हैं. वहीं पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. जिले के अंतिम छोर में बना इंद्रावती पुल से इलाके से महाराष्ट्र, तेलंगाना गए कई आदिवासी मजदूर इसी मार्ग से लौट रहे है.
Last Updated : Mar 30, 2020, 5:20 PM IST